नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा जनवरी 2018 तक डेटशीट जारी करने की उम्मीद है। लेकिन बोर्ड की ओर से अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक मार्च 2018 परीक्षा की डेटशीट आने में थोड़ी देरी होगी।
अगले साल दिल्ली सरकार लाएगी रोजगार मेला, 15-16 फरवरी को करेगी आयोजित
वजह यह बताया जा रहा है कि कर्नाटक विधानसभा के होने जा रहे चुनाव के कारण परीक्षा में देरी हो सकती है।
बता दें कि पिछले साल सीबीएसई ने 9 जनवरी 2017 को डेटशीट जारी कर दी थी। दसवीं क्लास की परीक्षा 9 मार्च 2017 से 10 अप्रैल तक और बारहवीं क्लास के लिए 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल तक परीक्षा हई थी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।