नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली -एनसीआर के इलाकों में आज कल सड़क हादसों की खबर काफी सनुने और देखने को मिलती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। गुडगांव - अलवर नेशनल हाइवे पर बने बोड़ीकोठी चौक के पास एक होंडा सिटी कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
गांवों की खबर सड़को को लेकर मेयर ने लगाई अधिकारियो को फटकार, कहा ...
बाद में बाइक पर सवार पोल गांव की 65 साल की महिला जैतूनी की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए अल - आफिया हॉस्पिटल मांडीखेड़ी की मोरचरी में रखवा दिया।
फिर से बदमाशों का दिखा रोब, कांग्रेसी विधायक को दी जाने से मारने की धमकी
इस हादसे के बारे में पुलिस के मुताबिक रविवार को शाम के समय छह बजे के करीब होंडा सिटी कार में सवार कुछ व्यक्ति फिरोजपुर झिरका अपनी रिश्तेदारी में से मिलकर बोड़ीकोठी की ओर जा रहे थे। इस दौरान कार चालक ने बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन इतने में दोनों की टक्कर हो गई और जैतूनी की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल होंडा सिटी कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा चुका है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।